समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण के लिए 15 मार्च को निकलने वाली निविदा को सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत विद्यार्थी ने उपायुक्त को आवेदन देकर रद्द करने की मांग की है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि अमड़ापाड़ा, हिरणपुर और पाकुड़िया प्रखंड में पांच स्वास्थ्य उप केंद्र भवन निर्माण के लिए 15 मार्च को निविदा का प्रकाशन होना है। इसकी जानकारी अखबार में प्रकाशित विज्ञापन के जरिए मिली है। इस तरह निविदा निकाले जाने से पदाधिकारियों की मिलीभगत से सरकार और जनता की राशि का बंदरबांट प्रतीत हो रहा है। उन्होंने तर्क दिया है कि साल 2010-11 एवं 2011-12 में भी जिले के छह प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में आम लोगों की सुविधा के लिए चिकित्सा केंद्र बनाया गया था। यूनानी औषधालय, संयुक्त औषधालय, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं रिसोर्स सेंटर सहित अन्य सरकारी भवन का निर्माण किया गया था। जिसका उपयोग आज तक नहीं हुआ। निर्माण कराए गए उन भवनों की हालत जर्जर हो चुकी है। इस संबंध में 24 दिसंबर 2016 को भी उपायुक्त कार्यालय को आवेदन दिया गया था। इस तरह निविदा निकालने से राशि की बर्बादी होगी। इसलिए पूर्व के भवनों की मरम्मत कर उन्हें चालू कराया जाए और 15 मार्च को निकलने वाली निविदा को रद्द किया जाए।