Homeअमड़ापाड़ाउपायुक्त ने अमड़ापाड़ा में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का किया उद्घाटन
Maqsood Alam
(News Head)

उपायुक्त ने अमड़ापाड़ा में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का किया उद्घाटन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

lalan jha

अमड़ापाड़ा। उपायुक्त मृत्यंजय कुमार बरनवाल ने बीजीआर माइनिंग ऐंड इंफ्रा लिमिटेड द्वारा खोले गए स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर और रिबन काटकर गुरुवार को किया। सीएसआर के अंतर्गत संचालित होने वाले इस केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान बीजीआर के एभीपी गुर्रम वेंकटेश नारायण, डब्लूबीपीडीसीएल के जीएम रामाशीष चटर्जी , डीपीआरओ राहुल सिंह ,बीडीओ श्रीमान मरांडी, सीओ औसफ़ अहमद खान सहित बीजीआर के अन्य अधिकारी संजय बेसरा व अन्य मौजूद थे। उद्घाटनोपरांत समारोह के मुख्य अतिथि डीसी ने इस अवसर पर एकत्रित बेरोजगार, मजदूर, किसान एवं जन सामान्य को संबोधित करते हुए कहा कि यह माइनिंग एरिया है।लोग यहां ट्रकों से कोयला उतारते हैं और दिन-रात प्रदूषण की चपेट में रहते हैं। दो पैसे कमाने के लिए बीमारी मोल ले लेते हैं जो बेहद अफसोसजनक है। चूंकि यह कार्य गैरकानूनी है , मजबूरन प्रशासन को कदम उठाना पड़ता है और गरीबों पर कार्रवाई करनी पड़ती है।

मैं सबों को प्रोमोट करना चाहता हूं। ऐसे में सामुदायिक उत्थान और सार्वजनिक विकास के लिए यह कौशल विकास केंद्र खोला गया है। यहां बुनियादी कम्प्यूटर प्रशिक्षण, टेलरिंग और एलएमभी ड्राइविंग ट्रेनिंग के जरिए युवक-युवतियों अथवा महिला-पुरुषों को प्रशिक्षित कर रोजगारोन्मुख बनाया जाएगा। यहां के बेरोजगार यहीं रोजगार करेंगे। उन्हें अन्य राज्यों में रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने महिलाओं से यह आग्रह भी किया कि वो टेलरिंग का ट्रेनिंग ले सिर्फ महिलाओं का ही नहीं पुरुषों के कपड़े भी सीएँ इससे उन्हें बाजार उपलब्ध होगा और रोजगार के व्यापक अवसर मिलेंगे। रोजगार के लिए ब्यवसायिक प्रशिक्षण जरूरी हैं।

सभी हुनरमंद होंगे और सबों को रोजगार का मौका मिलेगा। लोगों का जीवन शैली बदलेगा। वहीं इस उद्घाटन समारोह को बीजीआर के एभीपी, डब्लूबीपीडीसीएल के जीएम, बीडीओ आदि ने भी संबोधित किया। फिलहाल इस केंद्र के सभी ब्रांच में 150 प्रशिक्षणार्थी नामांकित हो चुके हैं। उन्हें दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments