कुंदन रविदास @समाचार चक्र
हिरणपुर। प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो. रफीक आलम मौजूद रहें। आयोजित गुरुगोष्ठी में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों प्रधान शिक्षक शामिल हुए। जहां कई एजेंडों पर चर्चा की गई। जिसमें मध्यान भोजन की उपस्थिति एवं प्रोजेक्ट रेल की उपस्थिति में अंतर, यूडाइस 2024, 25, एसएमसी पुनर्गठन, एमडीएम एवं एनीमिया का प्रतिवेदन अवशेष चावल राशि एवं एसएमएस पर चर्चा की गई। इसके अलावे प्रयास कार्यक्रम, ई कल्याण, पुस्तक वितरण, शौचालय, पेयजल, आदि को लेकर चर्चा की गई। वहीं 2023-24 में साईकल वितरण में जिनको नहीं मिला है उनकी सूची बनाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे भी कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर बीपीओ किशन भगत, प्रधानाध्यापक दैतवादीन पांडेय, दीपक साहा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहें।