समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत के बाद शोक संतप्त और बेसहारा परिवार के लिए मदद के हाथ उठने लगे हैं। जिला जमीयत अहले हदीस की ओर से परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई गई है। पवित्र माहे रमजान में परिवार को सेहरी और इफ्तार में संभावित दिक्कतों को देखते हुए आर्थिक मदद किया गया। जिला जमीयत अहले हदीस के सचिव मौलाना मुस्तफिजुर रहमान मदनी के नेतृत्व में समाजसेवा में रुचि रखने वाले दर्जन भर युवा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। नवादा गांव स्थित घर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया और उन्हें आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान जिला जमीयत अहले हदीस पाकुड़ के सचिव मौलाना मुस्तफिजुर रहमान मदनी ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से इस परिवार के तीन लोगों की बंगाल में सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो जाने की खबर मिल रही थी। गृहस्वामी अलीम शेख उनकी पत्नी को कोलकाता इलाज के लिए एंबुलेंस से ले जाया जा रहे थे। इसी दौरान कोलकाता पहुंचने से पहले ही एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गया। जिसमें उनकी दूसरी पत्नी और पुत्र तथा एक पुत्रवधू की मृत्यु हो गई थी। यह घटना वाकई में बेहद ही दर्दनाक और हृदयविदारक है। जिला जमीयत अहले हदीस शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करती हैं। अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि परिवार को सहनशक्ति दें, उन्हें इस कठिन परिस्थिति से लड़ने की ताकत दें।मौलाना मुस्तफिजुर रहमान मदनी ने कहा कि फिलहाल परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। अलीम शेख साहब की पहली पत्नी का तो इलाज चल ही रहा था, अलीम शेख साहब खुद घटना में घायल हो गए थे और उनका भी इलाज चल रहा है। परिवार के एक और सदस्य भी घायल हो गए थे। इस परिस्थिति में पूरे परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। इसलिए जिला जमीयत अहले हदीस पाकुड़ की ओर से एक छोटा सा आर्थिक सहयोग किया गया। ताकि परिवार को थोड़ी सी राहत मिले। जिला जमीयत अहले हदीस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मौके पर मौलाना अकमल हसन मिफताही, मौलाना अब्दुल अजीम, मौलाना मुनिरुल इस्लाम फैजी़, जिला युवा कांग्रेस उपध्यक्ष बिलाल शेख, सरदार सिकंदर अली, डॉ अजीजुर रहमान, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राहुल शेख आदि मौजूद थे।