समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) न्यास परिषद की बैठक शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह परिषद के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने किया। बैठक में उप विकास आयुक्त मो. इश्तियाक अहमद, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, लिट्टीपाड़ा विधायक प्रतिनिधि सह जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि मो. गुलाम अहमद, महेशपुर विधायक प्रतिनिधि सहित पंचायतों के मुखिया, प्रमुख, उप प्रमुख एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह बैठक जिले के पंचायतों के विकास के लिए है। सभी अपनेअपने पंचायत क्षेत्रों के विकास को लेकर योजनाओं का चयन करें। क्रमवार सभी योजनाओं को लिया जाएगा। आप सभी विकास में सहयोग करें। राज्य सरकार सभी क्षेत्र में विकास को लेकर अग्रसर है। राशि के अनुकुल कार्य-योजना तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया को ससमय पूरा किया जाए। जिन योजनाओं को लिया जा रहा है, उसकी निविदा जल्द जारी कर कार्य को शुरू करें। ताकि लोगों को योजनाओं का जल्द लाभ मिल सके। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश डीएमएफटी के तहत उपलब्ध राशि की खर्च करने में कौन-कौन सी योजनाओं को लिया जा सकता हैं, उसकी जानकारी दी। कहा कि डीएमएफटी की राशि खनन से प्रभावित पंचायत क्षेत्रों (प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से) प्रभावित हो रहा हैं, वहीं किया जाना है। इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाता है। चयन के समय उच्च एवं निम्न प्राथमिकताओं का ध्यान रखना है।उपायुक्त ने उच्च प्राथमिकताओं में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, स्वच्छता आदि से संबंधित योजनाओं एवं निम्न प्राथमिकता में आधारभूत संरचना, सड़क, पुल, पुलिया, सिंचाई आदि से संबंधित योजनाओं को लेने की बात कही।उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में डीएमएफटी कोष की राशि से खर्च उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में 60 फीसद एवं निम्न प्राथमिकता वाली योजनाओं में 40 फीसद होगी।