समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । जिला बीस सूत्री कार्यालय में उपाध्यक्ष श्याम यादव की अध्यक्षता में आम जनता की समस्याओं को लेकर दरबार लगाया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याओं को मौखिक एवं लिखित रूप से रखा।
श्याम यादव ने कहा कि हर मंगलवार को बीस सूत्री कार्यालय में दरबार लगेगा। जिन्हें अपनी समस्याओं को रखना हो, लिखित रूप से रख सकते हैं। आपकी समस्याओं को संबंधित विभागीय अधिकारियों से अवगत कराया जाएगा। ताकि समाधान किया जा सके।
मौके पर पेयजल, वृद्धा पेंशन, नया राशन कार्ड, डीप बोरिंग, आवास प्लस आदि के लिए आवेदन मिला। श्याम यादव ने कहा कि आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। यथासंभव हर समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा। वहीं मौके पर ही दर्जनों समस्याओं का समाधान भी किया गया। जिन्हें जिस तरह की समस्याएं थी, उन समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बात कर समाधान कराया गया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, हबीबुर रहमान, राजेश सरकार, राजकिरण तुरी, कौशर शेख, अली शेख, अनीकुल आलम, साफु शेख, सत्तार शेख, पंचू रजवार, अल्फाजुद्दीन शेख, नबो सरकार, आलमगीर आलम, जाकिर शेख, जमीरुल शेख, दनारूल शेख आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।