Homeपाकुड़जनता के सुझाव के आधार पर बनेगा चुनावी घोषणापत्र- डॉ लुईस मरांडी
Maqsood Alam
(News Head)

जनता के सुझाव के आधार पर बनेगा चुनावी घोषणापत्र- डॉ लुईस मरांडी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सोमवार को पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता के सुझाव के आधार पर ही विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र बनेंगे। इसके लिए पार्टी आम जनता के बीच जा रही है। किसान, महिला, युवा हर वर्ग के साथ सीधा संवाद कर सुझाव इकट्ठे किए जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत और सरकार बनने के बाद घोषणा पत्र पर हमारी सरकार काम करेगी। ताकि लोगों को लगे कि यह उनकी अपनी सरकार है और हमारी सुझाव पर काम कर रही है। पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी भाजपा कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुमका में सुझाव आपका संकल्प हमारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अलग-अलग सेक्टर में बांटकर खुद बाबूलाल जी ने लोगों से संवाद किया और सुझाव लिया। पाकुड़ के लिए मुझे और दुर्गा मरांडी जी को भेजा गया है। डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि लिट्टीपाड़ा में किसान और जनजाति समाज के बीच संवाद किया। इसके बाद हिरणपुर में महिलाओं से संवाद किया गया। आज पाकुड़ में कुछ युवाओं से हमने बातें की। इस दौरान जिस तरह से लोगों ने सुझाव दिया, मैं थोड़ी आश्चर्यचकित भी रही। मुझे लगा कि पाकुड़ के लोग कितने अच्छे विचार रखते हैं। लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर और शहर के लोगों ने जो सुझाव दिया, उसमें सारे सेक्टर को टच किया। इसमें पानी, बिजली, फैक्ट्री तक शामिल किया गया। इन सुझावों को हमने कलमबद्ध किया और इसे प्रदेश में रखेंगे। इन्हीं सुझावों के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मिसफीका हसन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments