समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । डॉ. प्रसनजीत मुखर्जी ने एक बार फिर झारखंड वासियों को गौरवान्वित किया है। इंडियन बॉटनिकल सोसाइटी के देशभर से चुने गए 16 काउंसलर में डॉ. मुखर्जी ने भी नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल किया है।
पिछले साल 2022 में इंडियन बॉटनिकल सोसाइटी के द्वारा लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. मुखर्जी के नाम का प्रस्ताव पारित हुआ था। झारखंड और बिहार से एकमात्र काउंसलर के रूप में डॉ. मुखर्जी का चयन हुआ है। यह झारखंड और रांची विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
डॉ. प्रसनजीत मुखर्जी पाकुड़ केकेएम कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। केकेएम कॉलेज से स्थानांतरण के बाद वे केओ कॉलेज गुमला में वनस्पति विज्ञान विभागध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।
डॉ. मुखर्जी ने बताया कि उनका चयन 3 साल के लिए हुआ है। इस साल 2023 से 2026 तक काउंसलर के पद पर बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में 3 साल के लिए देशभर के 16 वनस्पति शास्त्रियों का चयन काउंसलर के रूप में हुआ है। काउंसलर सोसायटी के क्रियाकलापों में सहयोग करेंगे और राष्ट्रीय आयोजन में अपनी भूमिका निभाएंगे।
इधर डॉ. मुखर्जी के इंडियन बॉटनिकल सोसाइटी के काउंसलर बनाए जाने से शुभचिंतकों ने बधाई दी है। उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। डॉ. मुखर्जी ने बधाई देने वाले प्राचार्य डॉ. अमर ज्योति खलखो, डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ. हनुमान शर्मा, डॉ. टीके घोष, डॉ. ज्योति कुमार, डॉ. कामिनी कुमार, डॉ. एमजी तिवारी सहित तमाम शुभचिंतकों का धन्यवाद किया है।