Homeहिरणपुरट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक की मौत, दो घंटा सड़क जाम
Maqsood Alam
(News Head)

ट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक की मौत, दो घंटा सड़क जाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)
राधेश्याम@समाचार चक्र
राधेश्याम@समाचार चक्र

हिरणपुर थाना क्षेत्र के पैनम लिंक रोड स्थित सिलकुट्टी गांव के समीप मंगलवार अहले सुबह एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर लेकर चालक पाकुड़ से हिरणपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें सवार चालक हिरणपुर के धर्मपुर निवासी सामियल सोरेन ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

परिजनों का आरोप था कि खाली डंपर की टक्कर से हादसा हुआ और चालक की जान गई। इसे लेकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। हांलाकि बाद में कोल कंपनी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई शौकत अली दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जाम को हटाया व ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी लिया।

थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि मृतक चालक के परिजन द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments