
हिरणपुर–नकली दवा रखने और बेचने की शिकायत पर औषधि निदेशक रांची के निर्देश पर हिरणपुर मिशन रोड स्थित जेड मेडिकल स्टोर में सोमवार को औषधि जांच टीम पहुंच कई दवा को सील कर ले गए। औषधि जांच टीम में औषधि निरीक्षक देवघर से गौरव कुमार सिंह एवं धनबाद से घनश्याम थे।
जांच के संबंध में पूछे जाने पर औषधि निरीक्षक गौरव कुमार सिंह ने बताया कि औषधि निदेशक रांची को नकली दवा बेचने का शिकायत मिला था, उनके निर्देश पर जांच टीम भेजा गया है। उन्होंने कहा शिकायत के आलोक में कई प्रकार का दवा सैंपल के रूप में नमूना लेकर सील किया गया है। जिसे प्रयोगशाला भेजा जाएगा, शिकायत सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई होगी। इधर जांच की खबर फैलते ही दवा दुकानदारों में हड़कंप मचते देखा गया। आनन-फानन में सभी दवा दुकानदार अपने अपने दुकानों को बंद कर नौ दो ग्यारह हो गया।
अब सवाल उठता है कि अगर दवा दुकानदार लाइसेंस लेकर रिटेल और थोक दुकान चलाते है तो क्यों दुकान बंद कर भग खड़े हुए ? जानकार बताते है ड्रग्स लाइसेंस में कई ओलझोल है। अगर नियमानुसार जांच की जाए तो कई चौकाने वाले मामले सामने आ सकते हैं।