समाचार चक्र संवाददाता
कोटालपोखर-श्री श्री सार्वजानिक दुर्गापूजा समिति कोटाल पोखर की बैठक शुक्रवार की शाम थाना रोड मंदिर परिसर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष साजन कुमार साह ने किया. बैठक में वर्ष 2024 में मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षक और भव्य तरिके से बनाने,शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेला का आयोजन करने,मंदिर की साफ सफाई,साज और सज्जा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया.सभी ने एक स्वर में कहा की भव्य तरिके से दुर्गापूजा का आयोजन किया जायेगा.जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक होंगी.श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष साजन कुमार साह ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोटाल पोखर में भव्य और आकर्षक ढंग से दुर्गापूजा का आयोजन किया जायेगा.मौके पर जयंत कुमार टार्जन, डॉक्टर सोनू कुमार भगत,प्रणव कुमार साह,प्रभाकर भगत,मनोज कुमार साह,पंकज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.