समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन
पाकुड़। दुर्गा सोरेन सेना की रविवार को बैठक आयोजित हुई। यह साप्ताहिक बैठक संगठन विस्तार को लेकर की गई। दुर्गा सेना से जुड़े नवीन सिंह ने बताया कि बैठक सदर प्रखंड के सीतापहाड़ी गांव के थॉमस चौक पर आयोजित की गई। आयोजित बैठक में दुर्गा सोरेन सेना की कार्यशैली से प्रभावित होकर दर्जनों ग्रामीणों ने सदस्यता ग्रहण की एवं संगठन के कार्य एवं मजबूती हेतू हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सीतापहाड़ी के ग्रामीण काफी उत्साहित थे। इस बैठक में जिला कमिटी से दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष उज्जवल भगत, उपाध्यक्ष आदित्य पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी विजय चंद्र चौधरी, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष मो. आफताब खान, सक्रिय सदस्य अरुण केजरीवाल ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सीतापहाड़ी के ग्रामीणों ने एक बहुप्रतिक्षित मांग को रखते हुए कहा कि उन्होंने कई बार स्थानीय सांसद विजय हांसदा एवं तत्कालीन विधायक आलमगीर आलम से अनुरोध किया कि गांव में संचालित मध्य विद्यालय को उत्क्रमित किया जाए लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। लोगों का एक और मांग है कि मालदा हावड़ा इंटरसिटी या साहिबगंज हावड़ा इंटरसिटी ट्रेनों में से किसी एक ट्रेन का ठहराव नगरनवी स्टेशन में करवाया जाए। इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से मिलकर बात रखने का निर्णय लिया गया।
विज्ञापन



