Homeपाकुड़नोट गिनने वाली मशीन लेकर अल्ताफ के घर पहुंची थी ईडी, बैंक...
Maqsood Alam
(News Head)

नोट गिनने वाली मशीन लेकर अल्ताफ के घर पहुंची थी ईडी, बैंक के अधिकारी भी थे शामिल

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीम बंग्लादेशी घुसपैठ मामले में मंगलवार को शहर के सिद्धार्थ नगर स्थित अल्ताफ नामक युवक के घर नोट गिनने वाली मशीन लेकर छापेमारी करने पहुंची थी। नोट गिनने के लिए किसी बैंक के एक अधिकारी भी ईडी के अधिकारियों के साथ मौजूद थे। इसकी चर्चा बाजार में छापेमारी के बाद से ही शुरू हो गई थी। इन चर्चाओं ने तब ज्यादा जोर पकड़ा, जब स्थानीय एक बैंक के अधिकारी को लोगों ने देखा। हालांकि इस संबंध में ईडी के अधिकारियों की ओर से कोई भी बयान अब तक नहीं आया है। अल्ताफ या उनके घर वालों की ओर से भी किसी तरह का बयान नहीं आया है। यूं कहे कि ईडी या फिर अल्ताफ या उनके घर वाले कुछ भी कहने से बचते रहे हैं। ईडी की कार्रवाई से संबंधित कोई भी जानकारी मीडिया से साझा नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि ईडी की टीम अल्ताफ के घर नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची थी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मशीन की जरूर ही नहीं पड़ी। बता दें कि ईडी की टीम अल्ताफ के घर मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे छापेमारी करने पहुंची थी। विशेष सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईडी के अधिकारियों की टीम में एक बैंक के अधिकारी भी शामिल थे। सूत्रों का यह भी दावा है कि बैंक अधिकारी ईडी की टीम के साथ शुरू से लेकर अंत तक मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम को अल्ताफ के घर बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में फर्जी दस्तावेज के साथ-साथ भारी मात्रा में नगदी भी मिलने की उम्मीद थी। इसलिए ईडी की टीम ने बैंक अधिकारी को भी नोट गिरने वाली मशीन के साथ लेकर आई थी। हालांकि अल्ताफ के घर छापेमारी में ईडी को फर्जी दस्तावेज या नगदी के मामले में क्या कुछ हाथ लगा, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि ईडी को छापेमारी से पहले अल्ताफ के घर से फर्जी दस्तावेज के साथ-साथ नगदी मिलने की सूचना मिली थी। उल्लेखनीय है कि 16 सितंबर 2024 को ईडी ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में केस दर्ज किया था। इसी मामले की जांच के सिलसिले में 12 नवंबर मंगलवार को ईडी की टीम सुबह करीब 7:00 बजे पाकुड़ के आदर्श नगर में अल्ताफ नामक युवक के घर छापेमारी करने पहुंची थी। अल्ताफ के घर ईडी के अधिकारियों ने रात करीब 8:00 बजे तक करीब 13 घंटे तलाशी ली और पूछताछ भी किया। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अल्ताफ सहित घर के तमाम सदस्यों से बांग्लादेशी घुसपैठ, फर्जी दस्तावेज और नगदी को लेकर तलाशी और लंबी पूछताछ की है। अल्ताफ के तीन तल्ला बिल्डिंग में तमाम कमरों की तलाशी ली गई है। एक-एक कर सभी कमरों और कमरों में रखें कागजातों की जांच की गई है। ईडी की टीम में शामिल आधे दर्जन से ज्यादा अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों के साथ अल्ताफ के घर पहुंची थी। वहीं छापेमारी पूरी होने के बाद मीडिया कर्मियों ने अधिकारियों से छापेमारी को लेकर जानकारियां लेने का प्रयास किया। लेकिन अधिकारियों ने कुछ भी जानकारी साझा नहीं किया। अल्ताफ या उनके घर वालों ने भी छापेमारी को लेकर कार्रवाई के बारे में एक शब्द भी नहीं बताया। ईडी की टीम छापेमारी पूरी होने के बाद अल्ताफ के घर से सीधे निकल पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments