समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । रामनवमी महोत्सव पर पाकुड़ शहर की हरिणडांगा बाजार में नन्हे मुन्हे बच्चे ने आकर्षक वेशभूषा में राम बनकर आये। सभी भक्तों पीत वस्त्र में आए जो सुंदर नजारा दिख रहा था। एक छोटी नन्ही बच्ची चेतना भगत जिसकी उम्र मात्र 18 माह की हैं। आकर्षक वेषभूषा में राम बनकर आई।
चेतना की माता नेहा भगत और पिता डॉक्टर सोनू भगत ने बताया कि बच्ची को राम बनाकर पेश करने से बहुत अच्छा लगा।