Homeपाकुड़ईजरपा ने की स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग, स्टेशन प्रबंधक को सौंपा...
Maqsood Alam
(News Head)

ईजरपा ने की स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग, स्टेशन प्रबंधक को सौंपा मांग पत्र

मुरारोई व चतरा के बीच इंटरलॉकिंग का चल रहा काम,नौ दिसंबर से कई ट्रेनों का बंद रहेगा परिचालन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। रामपुरहाट साहिबगंज रेल खंड के चतरा और मुरारोई स्टेशन के बीच इंटरलॉकिंग के कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ते असर को देखते हुए ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन ने स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। एसोसिएशन ने शुक्रवार को स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम एवं यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मय साहा को एक मांग पत्र भी सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपे जाने के दौरान सचिव राणा शुक्ला एवं अनिकेत गोस्वामी भी मौजूद थे। हिसाबी राय ने बताया कि पूर्व रेलवे के कई स्टेशन के बीच इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इससे बरहरवा रामपुरहाट रेलखंड में 9 दिसंबर से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या फिर मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। इससे यात्रियों के साथ-साथ रेल कर्मियों को भी काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों और कर्मियों की परेशानियों को देखते हुए शुक्रवार को ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन की ओर से स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम एवं यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा को मांग पत्र सौंपा गया।तत्काल नगरनवी से बरहरवा तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की गई। ईजरपा के अध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि पूर्व रेलवे अंतर्गत चतरा मुरारोई स्टेशन के बीच तीसरा लाईन शुरू कराने को लेकर सभी पैसेंजर ट्रेन एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का या तो दिशा परिवर्तन कर दिया गया है या उसे रद्द कर दिया गया है। जिसके कारण रामपुरहाट से लेकर बरहरवा के बीच ट्रेन की सुविधा लगभग समाप्त हो चुकी है। जिससे इस रूट के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे दिन एक पैसेंजर ट्रेन तीन पहाड़ वर्धमान पैसेंजर को चलाया जा रहा है। जो अप दिशा में पाकुड़ में 10:30 बजे दिन में एवं डायरेक्शन में शाम 7:00 बजे उपलब्ध है। वर्तमान स्थिति में इस क्षेत्र के आम नागरिकों के लिए आवागमन दुभर हो गया हैl उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सार्वजनिक सड़क परिवहन सेवा सुलभ नहीं है। इसके कारण मात्र रेलवे ही परिवहन का सहारा है।उक्त रेल खंड पर मालगाड़ियों का परिवहन लगातार हो रहा है एवं कुछ मुख्य गाड़ियों का परिवहन भी हो रहा है। जिसका ठहराव पाकुड़ में नहीं है। पूर्व में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर रेल प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। जिससे इस क्षेत्र के आम नागरिकों के लिए एक सुविधा बहाल की थी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को हितों को देखते हुए हमारी मांग को पूरी करने पर रेल के अधिकारी विचार करें। मौके पर सुशील साहा, मुस्ताक शेख, पुरूषोत्तम राय, शमसाद शेख, अब्दुल आलिम, नजरूल शेख, सादेकुल शेख सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments