समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। जिले के सूति थाना क्षेत्र अंतर्गत सादिकपुर गांव में पैतृक संपत्ति को लेकर उत्पन्न विवाद में 36 वर्षीय पिंकी दास नामक एक महिला की अपने ही भैंसुर निबिर दास ने हंसुआ से वार कर हत्या कर दी है। यह मामला मंगलवार को मामला प्रकाश में आया हैं। आरोपी निबिर दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी दिनों से आरोपी निबिर दास एवं भाई रवि दास के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। लंबे समय से चली आ रही वापसी रंजिश ही हत्या की घटना का कारण बताया जा रहा है। इसी बीच फिर से जमीन विवाद के मामले को लेकर बहसबाजी होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि वापस में जमकर मारपीट शुरू हो गया। इसी दौरान निबिर दास हंसुआ से अपने भाई को मारने का प्रयास करने लगा। तभी बीच बचाव में निबिर दास ने अपने भाई की पत्नी पिंकी दास को हंसुआ से वार कर जख्मी कर दिया। जिसे स्थानीय अस्पताल में ले जाने के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बरहमपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने के दौरान ही पिंकी दास ने दम तोड़ दिया। पुलिस घटना की छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
