राधेश्याम@समाचार चक्र
विज्ञापन

हिरणपुर। थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा-शहरग्राम मुख्य सड़क स्थित बिंदाडीह गांव में शनिवार को सुबह ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैलर में लोड गिट्टी से दबे शव को बाहर निकाला। इसके बाद सड़क जाम कर जमकर विरोध करने लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेलर संख्या डब्लूबी 59डी/1215 पत्थर लोड कर शहरग्राम की ओर से हिरणपुर की ओर जा रही थी। वहीं बिंदाडीह गांव के समीप चालक के द्वारा वाहन अनियंत्रण हो गया और ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक खपरैल के कच्चे मकान में जा घुसा। इस मकान में सकल बेसरा (55 वर्ष) मवेशियों की देखभाल करने के लिए सोया हुआ था।
विज्ञापन


ट्रेलर के पलटने से वह मलबे में दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस पदाधिकारी के साथ नोकझोंक भी की। वहीं इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंची। उधर, काफी मशक्कत के बाद कुछ समाजसेवी एवं अन्य लोगों के हस्तक्षेप से ग्रामीणों को शांत कराया। प्रशासन की ओर से मुआवजा का भरोसा दिए जाने के बाद सड़क जाम हटाया गया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया।
