महेशपुर। प्रखंड के ग्वालपाड़ा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। चुनावी पाठशाला में युवाओं विशेषकर छात्राओं एवं महिलाओं को निर्वाचन के प्रति जागरूक किया गया। छात्राओं को बताया गया कि देश के प्रजातंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मतदाताओं को तरह- तरह खेल के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में सांप- सीढ़ी एवं लूडो जैसे खेल की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमे समझदार मतदाता, छः का जादू तथा मैं मतदाता हूं आदि थीम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंचल निरीक्षक राजेश साहा, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सहायक अभियंता उत्तम वैद्य, कनीय अभियंता सूरज कुमार, बीएलओ खुशबू कुमारी, शिक्षक मदन कुमार मंडल, अमिनुर रहमान, मनोरंजन दास सहित दर्जनों मतदाता उपस्थित थे।