राधेश्याम@समाचार चक्र
हिरणपुर। थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा चौक में बिजली के खंभे में चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की पहचान डांगापाड़ा निवासी नरेश पंडित (27 वर्ष) के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक नरेश पंडित बिजली कर्मी उमेश रविदास के साथ सहयोगी के रूप में काम करता था। गुरुवार दोपहर लगभग 12:00 बजे डांगापाड़ा चौक के समीप अचानक 440 हुई। जिसके कारण वहां मौजूद एक दुकान में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई। वहीं 440 क्लियर करने के बिजली मिस्त्री उमेश रविदास ने अपने सहयोगी नरेश पंडित को बुलाया। जिसके बाद 440 क्लियर करने पोल चढ़ा नरेश करंट लगने के कारण पोल से नीचे गिर गया। आनन-फानन में ग्रामीणों व परिजनों उसे इलाज़ के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पिता का एकमात्र पुत्र था। साथ ही अपने पीछे पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
