समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। अंडर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को महज 11 साल के ऑलराउंडर जयप्रित चौधरी ने बल्ले से कमाल कर दिया। जयप्रित ने संत जोसेफ स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 89 गेंद का सामना किया। जयप्रित चौधरी के अर्धशतकीय पारी की बदौलत संत जोसेफ स्कूल की टीम ने अपग्रेड हाई स्कूल मोहनपुर को 41 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जोसेफ स्कूल की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अपग्रेड हाई स्कूल मोहनपुर की टीम 24.5 ओवर में ही 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। संत जोसेफ स्कूल की ओर से रोशन मिश्रा ने घातक गेंदबाजी की बदौलत 5 विकेट चटकाए। वहीं मोहनपुर की ओर से मुशर्रफ ने 46 गेंद में 39 रन और साहिल ने 25 गेंद में 17 रन का योगदान दिया।