समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। आजसू प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद ने सदर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ला पर योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने और लोक धन के बंदरबांट का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रखंड अध्यक्ष ने उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल से कार्यालय में मुलाकात नहीं होने पर डीडीसी डॉ. शाहिद अख्तर को आवेदन सौंपा है। आवेदन के जरिए मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में संग्रामपुर, कुमारपुर और नरोत्तमपुर पंचायत में निर्मित सिंचाई कूप की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उक्त वित्तीय वर्ष में सिंचाई कूप निर्माण में अनियमितता की आशंका जताई गई है। इसमें निर्धारित मापदंड, सामग्री या उपकरण, मटेरियल कंपोनेंट, न्यूनतम गहराई आदि में घोर अनदेखी का आरोप शामिल है। मनरेगा मजदूरों के कार्य दिवस के लेखा संधारण में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। इधर सहायक अभियंता श्याम दत्त शुक्ल ने कहा कि दुर्भावना से ग्रस्त होकर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। आर्थिक शोषण की मनोकामना पूरी नहीं होने पर शिकायतें की जा रही है। अभियंता ने कहा कि समय आने पर साक्ष भी प्रस्तुत किया जाएगा।