समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान रेल कर्मी विक्रम कुर्मी की दुर्घटना में मौत पर ईआरएमसी ने दुःख जताया है। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए अधिकारियों से वार्ता भी किया है। इस संबंध में ईआरएमसी के मो. फाजले रहमान ने कहा कि अत्यंत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज हमारे ट्रैकमैन के एक साथी विक्रम कुर्मी पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान सुबह 5:30 बजे रन ओवर हो गया। इस घटना के पश्चात सुबह से ही ईआरएमसी रामपुरहाट शाखा पाकुड़ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गांगुली, सचिव संजीव शेखर, सहायक सचिव भोपाली कुमार यादव और सेंट्रल सचिव पुलक राय जी तुरंत घटना-स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में वहां के कर्मचारियों से बात की। उन्होंने बताया कि विक्रम कुर्मी के पास जीपीएस होने के बावजूद भी पीडब्लयूआई के अधिकारी सेल्फी कैमरा से फोटो क्लिक कर भेजने को कहते है। इसी कार्य के दरमियान विक्रम कुर्मी रन ओवर हो गए, जो कि पीडब्लयूआई के अधिकारी के द्वारा स्टाफ पर दवाब बनाया जाता है और यह सरासर जुल्म है। आए दिन जो भी घटना हो रही है, इसका जिम्मेदार सिर्फ अधिकारी है। इस बारे में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने रेलवे अधिकारियों से बात किया और ऐसी घटना न हो, इसके लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों से भी वार्तालाप किया। इस तरह की घटना को रोकने का समाधान करने को कहा है और ईआरएमसी के सदस्यों ने पीडब्लयूआई के अधिकारियों का भी घेराव किया। ईआरएमसी के सदस्यों के द्वारा पार्थिव शरीर को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए ले कर गया। इस दौरान पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस पाकुड़ शाखा रामपुरहाट के लगभग 50 से 100 सदस्य उपस्थित थे।