समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं राजमहल विधानसभा प्रभारी बाबूधन मुर्मू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है। आगामी लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट से भाजपा की जीत तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हर वर्ग के लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास के तर्ज पर हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया, देश में इसका साफ असर दिख रहा है। लोगों का रुझान भारतीय जनता पार्टी की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यशैली को देखते हुए अल्पसंख्यकों का विश्वास बढ़ा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने जिला परिषद सदस्य के रूप में जिस क्षेत्र से जीत हासिल की थी, वहां ज्यादातर अल्पसंख्यक मतदाता थे। जिनका मुझे बहुत ज्यादा समर्थन मिला था। इसके बाद मैं जिला परिषद अध्यक्ष भी बना। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के बीच जाकर मैं स्वयं उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अल्पसंख्यक समाज आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी में मैं एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करता हूं। भारतीय जनता पार्टी का एक सच्चा सिपाही की तरह काम कर रहा हूं। पार्टी का जो भी दिशा निर्देश आता है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करता हूं। आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी का जो भी दिशा निर्देश होगा, उसका अक्षरशः पालन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी राजमहल लोक सभा सीट से चुनाव जीतने को तैयार है। पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि पार्टी के दिशा निर्देश पर हर कार्यकर्ता आम जनता के लिए काम कर रही है। मैं आदिवासी क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं को सुनता हूं और निराकरण का प्रयास करता हूं। उन्होंने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के चाहे साहिबगंज जिला हो या फिर पाकुड़ जिला, मैं लगातार क्षेत्र में जाने का प्रयास करता हूं।