समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत उदय नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय के नए भवन निर्माण की उम्मीदें बढ़ गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विद्यालय प्रबंधन की मांग को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर वरीय आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने पाकुड़ डीसी को जांच कर समुचित कार्रवाई करने को कहा है। इसकी लिखित जानकारी प्रधान अध्यापक को भी दी गई है। इस खबर से स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्कूल के नए भवन निर्माण की मांग को लेकर आवेदन दिया गया था। विद्यालय के प्रधान अध्यापक फेकारुल हक तथा सहायक शिक्षक रकिबुल शेख ने मुख्यमंत्री को नेमरा स्थित निजी आवास में मांग पत्र सौंपा था। जिसमें विद्यालय के वर्तमान भवन की जर्जर हालत से अवगत कराया था और दूसरे चिंहित स्थान पर नए भवन निर्माण की मांग की गई थी। आवेदन में कहा गया था कि विद्यालय के वर्तमान भवन की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। जिससे कभी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। इस स्कूल में 630 छात्रों का नामांकन है। इन छात्रों को हमेशा अनहोनी का डर बना रहता है। आवेदन में जिक्र किया था कि विद्यालय को मिडिल स्कूल में अपग्रेड करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण भी किया गया है। भवन में पर्याप्त जगह नहीं होने की वजह से दूसरे स्थान पर जगह चिन्हित किया गया है। इस आवेदन पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके वरीय आप्त सचिव को कार्रवाई का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने पाकुड़ डीसी मनीष कुमार को जांच कर समुचित कार्रवाई करने को कहा है। इस खबर से खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। प्रधान अध्यापक फेकारुल हक, सहायक अध्यापक रकिबुल शेख, मुस्तफा शेख, आइनुल हक, सफिउर रहमान, नादिरा बीवी, महबूबा बीवी, अध्यक्ष जियारुल शेख सहित प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है।
विज्ञापन

