राधेश्याम@समाचार चक्र
हिरणपुर -पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान सोमवार देर रात को एक मारुति वेन में लोड भारी मात्रा में बिस्पोटक को जब्त करने में सफलता हासिल की है। वहीं इस मामले में जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी बैजनाथ प्रसाद ने मंगलवार को हिरणपुर थाना में प्रेस वार्ता की। जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि सोमवार देर रात को थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि के नेतृत्व में एसआई सचिन कुमार लकड़ा, सत्यदेव प्रसाद आदि हाथीगड़ पेट्रोल पंप के समीप एंटी क्राइम चेकिंग हेतू वाहन जांच कर रहे थे। इसी क्रम में एक संदिग्ध मारुति वेन संख्या डब्ल्यूबी 40 एएम 1080 को जांच के लिए रोका गया। जिसकी जांच करने पर मारुति वेन में भारी मात्रा में विस्फोटक लोड पाया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। जब्त विस्फोटकों 10 पेटी में कुल 1800 पीस जिलेटिन (नियोजेल) एवं 50-50 किलोग्राम के 3 बोरे में कुल 150 किलो अमोनियम नाइट्रेड पाया गया। वहीं पुलिस ने मौके से वाहन के चालक पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पालियादाहा निवासी राजू शेख (33 वर्ष) एवं उपचालक अताबुद्दीन अंसारी (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष बताया कि उक्त विस्फोटकों को पाकुड़िया थाना के पलियादाहा निवासी जहीरुद्दीन शेख के कहने पर लोड किया था। उक्त विस्फोटक दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चित्रगरिया निवासी शहबाज अंसारी के घर से लोड कर साहेबगंज जिला के बरहरवा की ओर ले जाया जा रहा था। जहीरुद्दीन शेख मारुति वेन के आगे मोटरसाइकिल से रास्ता दिखाते हुए जा रहा था। इधर इस संबंध में पुलिस ने धारा 379, 414 भादवि एवं 4/5 बिस्पोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत थाना कांड संख्या 91/23 दर्ज किया है।