Homeपाकुड़नम आंखों से घनघोर बारिश के बीच दी गई भगवान गणेश को...
Maqsood Alam
(News Head)

नम आंखों से घनघोर बारिश के बीच दी गई भगवान गणेश को विदाई

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, रेलवे मैदान, पाकुड़ द्वारा आयोजित पच्चीस वें गणपति महोत्सव का समापन बीती रात भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया। इस वर्ष गणपति महोत्सव को पांच दिनों तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।रेलवे मैदान पाकुड़ पांच दिनों तक गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरया के जयकारों से गूंजता रहा। अब यह जयकारों की गुंज एक वर्ष उपरांत अपनी पच्चीस वीं गणपति महोत्सव के लिए एक कदम और बढ़कर छब्बीस वें वर्ष की ओर अग्रसर हो गई।

पच्चीस वें गणपति महोत्सव में पांच दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित हुआ। जहां पड़ोसी राज्य बंगाल, बिहार के साथ-साथ पाकुड़ जिले के भी अनेक कलाकारों ने अपनी कला का जौहर दिखाकर हजारों दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।पांचवें दिन डांडिया और मटका फोड़ कार्यक्रम किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लेकर आनंद उठाया। मटका फोड़ में समिति के ही सदस्य अजीत मंडल ने मटका फोड़ कर पुरस्कार अपने नाम किया।

इसके उपरांत गणपति बप्पा के पच्चीस प्रतिमाओं को बड़े ट्रेलर में चढ़ाकर नगर भ्रमण कराया गया। इस शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। इस बीच भारी बारिश के बीच भी समिति के सदस्य डांडिया करते हुए नाचते गाते शहर भर में घूमते रहे। नगर भ्रमण करते समय समिति के सदस्य मूर्ति को भारी बारिश से बचाने के लिए एक बड़े तिरपाल से ढाँकते हुए भी नजर आए और उन्होंने एक भी मूर्ति को बिना नुकसान पहुंचे नगर भ्रमण करवाया।इस नगर भवन में पुलिस प्रशासन के लोग भी मुस्तैदी के साथ भारी बारिश में अपनी ड्यूटी करते नजर आए, ताकि रास्ते पर विसर्जन में कोई परेशानी ना हो।

नगर भ्रमण करते हुए अंत में बागतीपाड़ा स्थित मनसा मंदिर तालाब के पास पहुंची। जहां बारी-बारी से एक-एक कर पच्चीस मूर्ति सहित मुशकराज का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान गणपति महोत्सव के कार्यकर्ता भावुक दिखे, सभी की आंखें नम थी। सभी अपने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश से यह कामना और विनती कर रहे थे कि शीघ्र ही उन्हें अपना दर्शन दे और अगले साल जल्दी आए। 

इस दौरान समिति के संस्थापक सदस्य हिसाबी राय, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, सचिव लाल्टू भौमिक, कोषाध्यक्ष तन्मय पोद्दार सहित अजीत मंडल, संजय राय, मुन्ना रविदास, मनीष कुमार सिंह, अजय राय, बुबाई रजक, ओमप्रकाश नाथ, मोनी सिंह, विजय राय, अंकित शर्मा, अजय राय, दिनेश लालवानी, पवन रविदास, अंशअग्नि राज, नितिन मंडल, रवि पटवा आदि ने पूजा में सक्रिय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments