GOOG NEWS
पाकुड़। सदर प्रखंड के काशीला गांव में नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज के शुरू होने का इंतजार खत्म होने वाला है। किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। कोल्ड स्टोरेज का 18 दिसंबर को उद्घाटन किया जाएगा। पाकुड़ की नवनिर्वाचित विधायक निसात आलम कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन करेंगी। कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन की तैयारी शुरू हो चुकी है। महज एक सप्ताह बाद ही कोल्ड स्टोरेज में फसलों के रखरखाव का काम शुरू हो जाएगा। पाकुड़ की विधायक निसात आलम के हाथों उद्घाटन के बाद से ही किसान अपनी फसलों को कोल्ड स्टोरेज में रख सकेंगे। उद्घाटन के दौरान ही किसानों से फसल लेकर कोल्ड स्टोरेज में फसलों के रखरखाव की फॉर्मेलिटी पूरा कर दिया जाएगा। बता दें कि काशीला गांव में 5000 मेट्रिक टन (एमटी) क्षमता का कोल्ड स्टोरेज भवन बनकर तैयार है। कोड स्टोरेज के निर्माण में करीब 9 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसका शिलान्यास 14 जून 2021 को किया गया था। तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कोल्ड स्टोरेज निर्माण का आधारशिला रखा था। पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के अथक प्रयास से ही कोल्ड स्टोरेज का निर्माण शुरू हुआ था। झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची के द्वारा 5000 मेट्रिक टन क्षमता वाली कोल्ड स्टोरेज भवन के उद्घाटन का इंतजार 18 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। इस भवन का संचालन 2 साल पूर्व ही होना था, जब यह भवन बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका था। लेकिन इसके उद्घाटन में लंबा इंतजार करना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक भौगोलिक स्थिति और टेंडर की शर्तों के कारण उद्घाटन में विलंब हुआ। कोल्ड स्टोरेज के संचालन के लिए वेजफेड ने चार बार टेंडर निकला था। लेकिन किसी भी एजेंसी ने रुचि नहीं दिखाई। इसके पीछे भौगोलिक स्थिति और टेंडर की शर्तों को कारण बताया गया था।
कोल्ड स्टोरेज से किसानों को होंगे फायदे
कोल्ड स्टोरेज से क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा। किसान अपने फसलों को सुरक्षित रख पाएंगे। अपने मुताबिक अच्छे कीमत पर बाजार में फसलों को बेच सकेंगे। इससे किसानों को आर्थिक रूप से फायदा मिलेगा। कोल्ड स्टोरेज में फलों और सब्जियों को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है। कोल्ड स्टोरेज में रेफ्रिजरेशन यूनिट, इंसुलेशन, तापमान निगरानी प्रणाली, शेल्विंग, और फोर्कलिफ्ट जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। किसान अपनी कच्छी फलों और सब्जियों तथा फसलों को कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रख पाएंगे। किसान बाजारों में अपने मुताबिक बिक्री कर आर्थिक लाभ ले सकेंगे।