समाचार चक्र संवाददाता
बरहरवा । ग्रीष्म ऋतु के दस्तक देते ही पूरे प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की समस्या विकट रूप ले रही है। पूरे क्षेत्र में पेयजल को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो रही, जिससे लोग प्रभावित हो रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को आजसू के युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड मीडिया प्रभारी फारोग अहसान ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता के कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर अपने पंचायत हरिहरा में पेयजल की समस्या दुरुस्त करने को लेकर चापाकाल मरम्मती की मांग की।
उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि बरहरवा प्रखण्ड के हरिहरा पंचायत में पेयजल की स्थिति अत्यंत खराब है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए अत्यंत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की मांग और अत्यधिक जल दोहन के कारण मुगल स्तर नीचे चल गया है, जिससे अधिकार चापाकल जवाब दे चुके है रमजान के महीने में ग्रामीण महिलाओं को पेयजल के लिए अत्यधिक जदोजहद का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा खराब पड़े चापाकलों को मामूली मरम्मती कर पेयजल आपूर्ति की जा सकती है।
उन्होंने श्रीकांतपाड़ा ग्राम अंतर्गत कलाम के घर के पास, मौलवी मुस्तफा के घर के पास, ओबैदुर रहमान के घर के पास, हरिहरा ग्राम अंतर्गत मदरसा फैजुल उलूम के पास एवं अकमल के घर के पास चपाकल मरम्मती की मांग की है।
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश की सरकार ग्रामीण इलाकों में हो रही पेयजल की समस्याओं पर गंभीर नहीं है। और ज्यादा गर्मी पड़ने स्थित इससे भी विकट होती चली जाएगी। इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उचित व्यवस्था, खराब पड़े चापाकल और टंकियों की मरम्मत के लिए पहल करना आवश्यक है।