Homeअमड़ापाड़ाससुर व साले ने प्रतिशोध में कर दी पूर्व दामाद की निर्मम...
Maqsood Alam
(News Head)

ससुर व साले ने प्रतिशोध में कर दी पूर्व दामाद की निर्मम हत्या,शरीर पर दर्जनों दफा किया चाकू से वार

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

ललन झा@समाचार चक्र

अमड़ापाड़ा। दिन दहाड़े सरे आम एक युवक की दौड़ा दौड़ाकर चाकू और अन्य धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिए जाने की वीभत्स घटना सामने आई है। यह सनसनीखेज घटना अमड़ापाड़ा सीमा से लगे महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बासमती गांव में रविवार को करीब साढ़े आठ बजे घटित हुई है। जानकारी मिली है कि हत्यारोपी बीरबल उर्फ बीरू मंडल साथ में उनके पुत्र देव मंडल सहित अन्य परिजन हैं। इन सबों ने करीब 35 वर्षीय विश्वजीत गोराई को दौड़ाकर पकड़ा और चाकू से दर्जनों दफा वार कर शरीर को छलनी कर दिया। बताते चलें कि हत्यारोपी बीरू और बीरबल मृतक विश्वजीत के पूर्व ससुर व साला हैं। साहिबगंज जिले के रांगा थाना निवासी मृतक विश्वजीत की पहली शादी हत्या के आरोपी बीरू मंडल की पुत्री से बासमती गांव में हुई थी। हाल के कुछ वर्ष पहले बीरू की पुत्री यानि विश्वजीत की पत्नी की हत्या मायके में ही हो गई थी। उसे गला रेतकर मार दिया गया था। हत्या किसने और क्यों की? इस रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम सहित अमड़ापाड़ा और महेशपुर थाना के प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव व संतोष कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल स्थल पर पहुंचे। घटना की तफ्तीश की जा रही है। मृतक के ससुराल वालों और हत्या के दौरान मौजूद चश्मदीद पत्नी से आवश्यक जानकारी ली जा रही है। घटना के करीब आठ घंटे बाद ग्रामीणों को समझा बुझा कर शव को उठाया गया।

मृतक ने पूर्व के ससुराल सटे गांव में की थी दूसरी शादी

जानकारी के अनुसार अपनी पहली पत्नी की हत्या हो जाने के बाद विश्वजीत ने हरिशपुर निवासी चंदन मंडल की पुत्री प्रियंका से करीब बीस दिन पूर्व दूसरी शादी कर ली थी। इस बात की जानकारी वीरू को थी। हालांकि चर्चा यह भी रही कि वीरू को अपनी बेटी की हत्या का शक दामाद विश्वजीत पर था। वह मौके की तालाश में था। जब यह नवविवाहित जोड़ा बाइक पर सवार होकर बासमती गांव होते हुए हुए अपने पूर्व ससुराल के सामने वाली सड़क से भौरीकोचा पूजा करने जा रहा था। साला ससुर सहित अन्य परिजनों ने देख लिया। सभी उसपर टूट पड़े और उसे जानवर की तरह दौड़ाकर मार डाला। इस घटना में मृतक की पत्नी प्रियंका भी घायल हुई है। बहरहाल, कहीं न कहीं यह हत्या पुरानी रंजिश, दूसरी शादी और प्रतिशोध की मानसिकता का परिणाम माना जा रहा है।

निर्मम हत्या से आक्रोशित हुए ग्रामीण

वीरू मंडल और उनके परिजन के इस कुकृत्य से बासमती के ग्रामीण आक्रोशित हैं। वो हत्या के आरोपिओं की त्वरित गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं। हत्या के आठ घंटे बाद घटना स्थल से शव को ग्रामीणों ने उठाया।

थाना प्रभारी ने कहा : थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि घटना को लेकर पुलिस गंभीर है । लॉ एंड ऑर्डर के निर्वहन को ले पुलिस घटना स्थल पर ही कैम्प कर रही है । हत्या के दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । अन्य फरार आरोपी भी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे । पीड़ित को न्याय मिलेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments