महेशपुर । महेशपुर अंचल अधिकारी रितेश जायसवाल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्र के गायबथान गांव के समीप बीते रविवार अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के जब्त मामले में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
थाने में सीओ ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते रविवार देर शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक व गार्ड के साथ गायबथान गांव के समीप एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। वादी सह सीओ के लिखित शिकायत के आधार पर महेशपुर थाने में ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली एवं झारखंड खनिज एवं अवैध खनन की रोकथाम परिवहन और भंडारण नियम 2017 के तहत सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है।