समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिला के रेजिनगर थाना क्षेत्र के शिल्प तामूल नामक इलाके से बीते मंगलवार की देर रात पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस एवं एक भुजाली के साथ रंगे हाथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन अभियुक्तों का नाम जियारुल शेख, तोवार्फ शेख, नूरमोहमद शेख, सैरुद्दीन शेख तथा सरकत शेख बताया गया है। ये सभी लोग रेजिनगर व बेलडंगा के निवासी बताए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेजिनगर थाना प्रभारी उत्पल दत्त को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम बनाकर कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी उत्पल दत्त ने बताया कि एक सूचना मिली कि कुछ आदमी कुछ हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र के शिल्प तामूल नामक जगह पर एकत्रित होने वाले हैं। इसी सूचना पर कार्रवाई की गई है। इन पांचों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।