समाचार चक्र संवाददाता
महेशपुर। थाना क्षेत्र में हो रहे लगातार बाइक चोरी की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो अपराधी पाकुड़ मालपहाड़ी ओपी के पत्थरघट्टा निवासी जोसीम शेख एवं बंगाल के नलहटी थाना क्षेत्र के कबाड़ी वाला मोहम्मद रोहीदुल इस्लाम को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। उन सभी के पास से चोरी के पांच बाइक बरामद किया गया है। एसडीपीओ विजय कुमार ने सोमवार को पुराना थाना भवन में प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दिया कि बाइक चोरी की घटना को लेकर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। टीम में थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, एसआइ रवि शर्मा के अलावे पुलिस बल के जवान शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि बीते 14 मई की रात्रि पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामनाथपुर गांव निवासी साइमन टुडू को बाइक चोरी के आरोप में निरबांध गांव से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान साइमन टुडू ने बाइक चोरी में शामिल अपराधियों का नाम स्वीकार किया था। साइमन टुडू के निशानदेही पर पुलिस ने 26 मई को छापेमारी के लिए निकला। तकनीकी सहायता के सहयोग से जोसिम शेख के मोबाइल के लोकेशन पर उसके घर पाकुड़ मालपहाड़ी ओपी के पत्थरघट्टा में छापेमारी किया। इस दौरान घर के अंदर एक कमरे में जोसिम शेख ने एक बाइक को कपड़ा से छुपा कर रखा हुआ था जो पुलिस ने बरामद किया। बाइक से संबंधित दस्तावेज की मांग करने पर आरोपी ने कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया। बाइक की जांच करने पर पता चला कि उक्त वाहन महेशपुर थाना क्षेत्र से चोरी किया हुआ है। कड़ाई से पूछताछ करने के दौरान जोसिम शेख ने बताया कि वह हुडिंग टुडू एवं असादुल शेख के सहयोग से महेशपुर एवं अगल-बगल के विभिन्न हटिया, बाजार, दुकान के सामने एवं बैंक के सामने बाइक चोरी कर बंगाल के विभिन्न इलाकों में खपाने का काम करता है। साथ ही बताया कि कुछ बाइक को पश्चिम बंगाल के नलहटी थाना क्षेत्र के कबाड़ी वाला मोहम्मद रोहीदुल इस्लाम को बेच दिया है। बंगाल पुलिस के सहयोग से रोहीदुल इस्लाम के कबाड़ी स्थल पर छापेमारी किया। तो उसके पास से चोरी के दो बाइक को बरामद किया गया। रोहीदुल इस्लाम ने पुलिस को बताया कि वह जोसिम शेख, असादुल शेख, नजीर शेख एवं अन्य चोरों का एक गिरोह है। इस गिरोह के असादुल शेख, नाजीर शेख एवं जोसिम शेख तीनों बाइक चोरी करता है। और वह बाइक का हुलिया बदलकर एवं पार्ट्स, पुर्जा खोलकर बेचा करता है। रोहीदुल इस्लाम ने पुलिस को बताया कि एक बाइक को वह चोरी करके महेशपुर से ला रहा था। इसी दौरान पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण सोनारपाड़ा चेक पोस्ट स्थित एक झाड़ी में छुपा कर रख दिया था। पुलिस ने उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से कुल चार बाइक जब्त किया है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसका सहयोगी नजीर शेख को बंगाल पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ भी पकड़ लिया है। उक्त बाइक भी महेशपुर थाना क्षेत्र का था। पुलिस ने इस घटना में शामिल छह आरोपित जोसिम शेख, मोहम्मद रोहीदुल इस्लाम, आसादुल शेख, हुडिंग टुडू, नजीर शेख एवं अन्य अज्ञातों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को बाइक चोरी में शामिल दो आरोपित जोसिम शेख एवं मोहम्मद रोहीदुल इस्लाम को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस नामजद फरार आरोपितों को भी छापेमारी कर गिरफ्तार किया जाएगा।