मक़सूद आलम की रिपोर्ट
पाकुड़-फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। यह खुशखबरी इसलिए कि स्टील ऑथिरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड बोकारो (सेल) फुटबॉल अकादमी ने वर्ष 2023-24 में सिलेक्शन के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन बैंक कॉलोनी स्थित जिला स्तरीय स्टेडियम पाकुड़ में किया है। उपरोक्त जानकारी पाकुड़ जिला ओलिंपिक संघ सह पाकुड़ जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रणवीर सिंह ने पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 9 और 10 अप्रैल 2023 को सिलेक्शन ट्रायल रखा गया है। वैसे खिलाड़ी इसमें ट्रायल ले सकते हैं, जिनकी आयु सीमा 1 जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2008 के बीच हों। वैसे खिलाड़ी उपरोक्त तिथि को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के साथ भाग ले सकते हैं। रणवीर सिंह ने बताया कि सिलेक्शन ट्रायल में संथाल परगना के चार जिलों के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। सिलेक्शन होने पर बोकारो में सेल फुटबॉल अकादमी में मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाएगी।खिलाड़ियों के लिए सुसज्जित आवास, भोजन, बीएसएल स्कूलों में शिक्षा, स्पोर्ट्स गियर, बीजीएच में चिकित्सीय सुविधाएं, स्कूल यूनिफार्म, किताबें और स्टेशनरी, अकादमी यूनिफार्म के अलावे छात्रवृत्ति प्रथम वर्ष 750 रुपए, दूसरे वर्ष 850 रुपए एवं तीसरे वर्ष पर हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। अकादमी में रहने के दौरान प्रत्येक वर्ष कैडेटों का सामुहिक बीमा भी किया जाता है। रणवीर ने बताया कि यह पाकुड़ के खिलाड़ियों के लिए शौभाग्य है कि सेल फुटबॉल अकादमी बोकारो यहां दो दिवसीय चयन के लिए ट्रायल कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेल एकता, सामाजिकता, देश प्रेम और अनुशासन की भावना पैदा करता है। इसलिए हम सब मिलकर खेल के लिए जागरूक करेंगे। ताकि अधिक से अधिक युवा खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।रणवीर ने अपने मोबाईल नंबर 7352127459 को सार्वजनिक करते हुए कहा कि मोबाईल पर खिलाड़ी संपर्क कर सकते हैं।मौके पर महिला कोच रेखा बेसरा,राजेश कोल,भैरव चूंडा मुर्मू, नारायण चन्द्र राय, पंकज अग्रवाल मौजूद थे।
