समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। फरक्का थाना की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गत सोमवार की रात नाका चेकिंग के दौरान दो अलग अलग स्थानों से 495 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल सिरप और चोरी के 23 कीमती मोबाइल के साथ कुल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैं। फरक्का एसडीपीओ शेख समसुद्दीन और फरक्का थाना के आईसी नीलोत्पल मिश्र के द्वारा एक प्रेसवार्ता में पूरी जानकारी दी गई।एसडीपीओ ने बताया कि बीते सोमवार की रात फरक्का थाना ने दो अलग-अलग स्थानों पर अभिनय चलाकर यह कामयाबी हासिल किया है। पहला अभियान प्रतिदिन की तरह थाना क्षेत्र के बेवा पुलिया के समीप और झारखंड के सटे साहिबगंज जिला के बरहरवा से 80 राष्ट्रीय सड़क होते हुए आ रही एक ऑटो का नाका चेकिंग करने पर 495 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल सिरप के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एक का नाम बेनजीर आलम है, जो कलियाचक के निवासी हैं। शेष दोनों व्यक्ति में से एक नुरुल इस्लाम और आलमीन मियां, जो मालदह जिला के बैस्टबनगर थाना के निवासी हैं। वहीं दूसरे अभियान में थाना क्षेत्र के न्यू फरक्का बस स्टैंड कलियाचक के अकेलालूर आलम को गिफ्तार किया गया है। जो कोलकाता से चोरी का 23 कीमती मोबाइल फोन कलियाचक ले जा रहा था। उसे बस चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। एसडीपीओ शेख समसुद्दीन ने बताया कि सभी को न्यायालय में पेशी के बाद सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
