समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-पाकुड़ के एक व्यवसाई से रंगदारी मामले को लेकर पुलिस ने चार अपराधियों को नौ पीस जिन्दा कारतूस,एक पिस्टल के साथ चार अपराधियों को जेल भेज दिया है.इस संबंध जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने प्रेसवार्ता कर मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया की विगत 28 फरवरी को गुप्त सुचना मिली की कुछ अपराधी नगर और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पत्थर और कोयला व्यवसाई से रंगदारी वसूलने के लिए हथियार का भय दिखाकर आतंक फैलाना चाहते हैं.इसपर एक टीम गठित की गई.एसडीपीओ प्रदीप उराव के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन,मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा सहित पुलिस अधिकारियो और जवानों को लगाया गया.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के तलवाडांगा नंदीपाड़ा बस्ती में छापेमारी कर चार अपराधियों को नौ जिन्दा कारतूस और एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया.जिसमें दो पेशेवर अपराधी पंकज लाला और रौशनी कुमार यादव पुलिस को देख फरार हो गया.एसपी ने बताया की धाराये अपराधियों के पूर्व में भी क्राइम रेकार्ड रहे हैं.एसपी ने कहा किसी भी कीमत पर अपराधियों को बक्शे नहीं जायेंगे.उन्होंने कहा पाकुड़ में जितने भी अपराधियों के रेकार्ड रहें है खांगले जा रहे है. व्यवसाई बिना भय के व्यवसाय करेंगे.
पंकज लाला और रौशन कुमार यादव के इशारे पर पाकुड़ में पनप रहा है अपारधिक वरदात….
पाकुड़ जिला शांत जिलों में आता है.हालांकि हाल के दिनों में जिस तरह से जमीन माफियाओं के कारण हथियार लहराने और चलाने का खेल हुआ है इससे स्पष्ट है की अपराधियों के मनोबल बढ़े है.कई संगठित गिरोह बना लिए गए हैं,जिसमें कई सफ़ेद पोश के भी नाम सामने आये है.इधर पकड़ाए अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है की पंकज लाला और रौशन कुमार यादव के इशारे पर ही पत्थर व्यवसाई और कोयला कारोबारी से रंगदारी की मांग कर रहे है.आखिर ऐसे पेशेवर अपराधियों को पनाह किसने दी है.इसके गैंग में कौन कौन लोग है पुलिस को इसपर भी नजर रखने की जरूरत है.अगर समय रहते ऐसे अपराधियों पर नकेल नहीं कसी गई तो आने वाले दिनों में कोई भी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.
कौन कौन अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल….
:–देवराज सरकार उर्फ़ नीमवा उर्फ़ निमाई, पिता मेघनाथ सरकार तलवाडांगा नंदीपाड़ा पाकुड़.
:–विमान राजवंशी उर्फ़ बिट्टू राजवंशी, पिता दिलीप राजवंशी, ग्राम कुमारपुर थाना पाकुड़ मुफ्फसिल.
:–कन्हाई कुमार साह पिता-बैधनाथ साह, ग्राम तालझारी, लिट्टीपाड़ा,
:–गौरी शंकर साह उर्फ़ गौरव पिता-ओशिया साह, ग्राम तालझारी लिट्टीपाड़ा.
पुलिस टीम में कौन कौन शामिल थे….
एसडीपीओ प्रदीप उराव, नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, पुलिस निरीक्षक अनंत कुमार साह, मिथुन रजक, चंदन कुमार सिंह, योगेश यादव, सुशीला हांसदा सहित शस्त्र जवान थे.