Homeपाकुड़भागलपुर व कालियाचक के चार अपराधी 9 पिस्तौल व 158 कारतूस के...
Maqsood Alam
(News Head)

भागलपुर व कालियाचक के चार अपराधी 9 पिस्तौल व 158 कारतूस के साथ फरक्का में गिरफ्तार

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

मुर्शिदाबाद। कोलकाता एसटीएफ की टीम ने अवैध हथियार की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की टीम ने फरक्का एनटीपीसी के नेताजी नया पुल के पास से गुजर रही एक छोटी वाहन से 9 पिस्तौल और 158 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस दौरान वाहन में सवार चार अपराधी को गिरफ्तार कर साथ ले गए हैं। इनमें दो भागलपुर और दो मालदा कालियाचक के रहने वाले हैं। जिस रास्ते पर एसटीएफ की टीम ने यह कार्रवाई की है, वह रास्ता झारखंड और बिहार को सीधा पश्चिम बंगाल को जोड़ती है। अपराधी बरहरवा की ओर से आ रहा था, तभी एसटीएफ ने दबोच लिया। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम कोलकाता एसटीएफ को गुप्त सूचना दी गई थी कि झारखंड के बरहरवा की ओर से एक छोटी वाहन से चार लोग भारी संख्या में पिस्तौल और कारतूस लेकर जाने वाले हैं। इसके बाद टीम मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना अंतर्गत फरक्का एनटीपीसी के नेताजी नया पुल के समीप बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर निगरानी करने लगी। इसी दौरान झारखंड से आ रही एक छोटी गाड़ी को तलाशी के लिए रोका गया। एसटीएफ की टीम के अधिकारियों ने गाड़ी को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो गाड़ी से 9 पिस्तौल और 158 जिंदा कारतूस यानी गोलियां मिली। इसके साथ ही गाड़ी पर सवार चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों नाम मुकेश मिश्र (45 वर्ष) एवं श्यामजीत कुमार ठाकुर (46 वर्ष) दोनो बिहार राज्य के भागलपुर कहलगांव का निवासी हैं। वहीं नईमुद्दीन शेख (23 वर्ष) एवं सनाउल शेख (22 वर्ष) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक का रहने वाला हैं। एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि चारों को कोलकाता की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। बताया कि पूछताछ के लिए चारों को एसटीएफ की टीम के द्वारा 10 दिनों के रिमांड पर लिया जाएगा। एसटीएफ की टीम के अधिकारियों ने बताया कि ये हथियार बिहार की ओर से लाया जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही टीम एक्टिव हो गई और मौका देखकर झारखंड के बरहरवा की ओर से आते ही फरक्का एनटीपीसी नेताजी नया पुलिया के पास रोका लिया गया। एसटीएफ की टीम अब यह पता लगा रही है कि इस तरह की गतिविधियों के पीछे क्या मकसद हैं, और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं। यह भी पता लगाने की कोशिश में हैं कि यह हथियार कहां से लाया जा रहा था और किसके पास पहुंचाया जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments