समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़– इंसानियत फाउंडेशन द्वारा लगातार जरूरतमन्दों के बीच निःस्वार्थ भाव से ब्लड डोनेट कर रहे हैं।रोते हुए परिजनों को आंसू पोछते हैं।खून के लिए परेशान पीड़ितों को खून उपलब्ध करवाते हैं।सिर्फ पाकुड़ जिला ही नहीं आसपास के जिलों मे भी ब्लड डोनेट क़र रहे है।इंसानियत फाउंडेशन क़ो देखकर ग्रामीण इलाकों के युवा बढ़ चढ़ क़र रक्तदान और आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे है।जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भर्ती पृथ्वीनगर के अलाउद्दीन शेख की 6 वर्षीय बेटी तम्मना यास्मीन क़ो थैलीसीमिया नामक बीमारी से ग्रसित है।ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव रक्त अति आवशयकता थी।पवित्र माहे रमजान में मुस्लिम युवा रोजा(उपवास) रखते हैं।परिवार वालों ने इंसानियत फाउंडेशन से मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही सलाहकार केबलू साहा ने फोजलू क़ो पाकुड़ ब्लड बैंक जाकर डोनेट कराया। मौक़े पर समूह के अध्यक्ष बानिज,कोषाध्यक्ष फरजन,सलाहकार केबलू साह, कर्मचारी पियूष मौजूद थे।