समाचार चक्र संवाददाता
कोटालपोखर। कोटालपोखर बाजार में सड़क पर हर दिन जाम की समस्या से अब लोगों को मुक्ति मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार जिला भू अर्जन कार्यालय साहिबगंज से प्राप्त पत्र के आलोक में अंचल कार्यालय बरहरवा की ओर से सड़क में जमीन तथा मकान का भुगतान प्राप्त करने वाले रैयतों को 15 दिनों के अंदर जमीन खाली करने का आदेश प्राप्त हुआ है। इस संबंध में प्रथम चरण में करीब 50 से अधिक रैयतों को नोटिस दे दिया गया है। कोटालपोखर बाजार के शांति मोड़ गनी चौक पाकुड़ बरहरवा रोड चौड़ीकरण को लेकर कार्य आगे बढ़ना शुरू हो चुका है। बार-बार सड़क जाम की समस्या को लेकर प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सभी रैयतों को जमीन खाली करने का आदेश दिया है। नोटिस प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर खाली नहीं करने वाले रैयतों का प्रशासन बलपूर्वक खाली कराएगी और इसकी व्यय राशि भी वसूली की जाएगी। जाम की समस्या के कारण विद्यालय के बच्चें समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते, तो वहीं लोग समय पर अस्पताल भी नहीं पहुंच पाते। क्योंकि गनी चौक शांति मोड़ टेंपो स्टैंड पर अक्सर टोटो एवं ऑटो चालक अपनी गाड़ी सड़क किनारे ही खड़ी कर देते हैं। जिससे यहां जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
गुमानी चौक पर भी चला था अतिक्रमण मुक्त अभियान
साहिबगंज जिले के बरहरवा अंचल क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ के गुमानी चौक के समीप पिछले महीने ही बड़े स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के द्वारा अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। यहां पर भी रैयतों के द्वारा जमीन तथा मकान की भुगतान प्राप्त कर लेने के बाद जमीन नहीं खाली किया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें नोटिस देकर 15 दोनों का समय दिया और प्रशासन ने बुलडोजर के सहारे सभी अतिक्रमण को हटाते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया। यहां पर भी अक्सर सड़क जाम की समस्या की सूचना प्रशासन को प्राप्त होती थी।
चौड़ीकरण आवश्यक हैं