समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती, प्यार और फिर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने की खबर तो आपने सुनी होगी। अक्सर ऐसे मामलों में पुरुषों को निशाना बनाया जाता है। किसी पुरुष के द्वारा महिला को अपना शिकार बनाने के मामले बहुत ही कम देखने को मिलता है। लेकिन पाकुड़ से जुड़ी एक ऐसी ही खबर ने सबको चौंका दिया है।
पीड़िता ने नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। जिसमें पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के मुताबिक साल 2021 में (जुलाई) सोशल मीडिया में बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के खुठहेरी गांव के रहने वाले मनीष कुमार (पिता- विपिन मंडल) नामक व्यक्ति से दोस्ती हुई। मनीष कुमार ने अपने झूठे प्रेम जाल में फंसाया। अनजाने में पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया। जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर देने की धमकी देने लगा।
पीड़िता ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि मनीष कुमार ने यह कहकर धमकी देने लगा कि मैंने तुम्हें अपने जाल में फंसाने के लिए तुम्हारे साथ अश्लील वीडियो बनाया है। मैं व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा। अगर तुम चाहती हो कि वीडियो वायरल नहीं करूं, तो मैं जितना पैसा मांगू तुम्हें देना होगा। अगर तुम इसकी जानकारी अपने मां-बाप या पुलिस को देने की कोशिश करोगी, तो मैं तुम्हारे मां बाप को भी तबाह कर दूंगा।
मनीष कुमार के इस धमकी से पीड़िता पूरी तरह भयभीत हो गई। अपने पति या मां-बाप या फिर पुलिस को भी खबर करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। पीड़िता के मुताबिक मनीष कुमार के मोबाइल नंबर 95765….. पर अक्सर बातें होती रहती थी। मनीष ने पीड़िता को मोबाइल पर बात करने पर मजबूर कर दिया था। पीड़िता डर के मारे मोबाइल पर बातें करती रहती थी। मोबाइल में बातचीत के दौरान मनीष लगातार पैसे की मांग करता गया। पीड़िता ने अपनी इज्जत और परिवार का मान सम्मान का ध्यान रखते हुए डर से मनीष कुमार के कहे मुताबिक पैसे देती गई। मनीष के बैंक अकाउंट में, तो कभी पश्चिम बंगाल दीघा, भागलपुर या साहिबगंज में जाकर डिमांड पूरी करती रही। पीड़िता ने सात बार में मनीष को कुल 7 लाख 12,000 रुपए दे चुकी है।
मनीष का लोभ यहीं तक सीमित नहीं रहा। पीड़िता को आगे भी लगातार धमकी देता रहा। लेकिन जब पीड़िता के बचत के सारे पैसे मनीष के पीछे खत्म हो गए तो पैसे देना बंद हो गया। मनीष ने फिर भी पीड़िता पर तरस नहीं खाया। लाखों रुपए हड़पने के बाद भी अंततः पीड़िता के अश्लील वीडियो को वायरल कर ही दिया।
आवेदन में इस बात का भी जिक्र किया है कि पीड़िता ने बेबस होकर मनीष के घर वालों से गुहार लगाई, तो मनीष की मां बेबी देवी और मनीष की बहन निशा कुमारी ने भी मनीष का ही साथ दिया। मां और बहन ने भी साफ तौर पर पैसों और मनीष को भूल जाने को कहा। पीड़िता को मजबूर होकर कानून का सहारा लेना पड़ा और नगर थाना पहुंच गई। पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन देकर मनीष कुमार, उसकी मां बेबी देवी और बहन निशा कुमारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या- 70/2023 दर्ज कर लिया गया है। आईपीसी की धारा 420, 384 और 67 आईटी एक्ट 2000 के तहत पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।