पिंटू कुमार राय@समाचार चक्र
पाकुड़। पूर्व रेलवे कोलकाता महाप्रबंधक (जीएम) मिलिंद देउस्कर मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विशेष सैलून से पाकुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे हावड़ा संजीव कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों संग जीएम ने रेलवे स्टेशन परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने स्टेशन निरीक्षण के बाद मालपहाड़ी स्थित रेलवे पत्थर लोडिंग साइड का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे साइडिंग के आसपास के ग्रामीणों ने जीएम से मुलाकात कर रेलवे लाइन आर पार आवागमन में हो रही परेशानियो के बाबत अवगत करवाया। ग्रामीणों ने जीएम से कहा कि मालगाड़ी को बिना अलग-अलग किए यहां पर पत्थर लोडिंग किया जाता है। इस वजह से हम लोगों को इस पार से उस पार जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रोजाना लगातार मालगाड़ी के खड़े रहने के वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। इसका कोई समाधान निकाला जाए। इधर जीएम ने कहा कि मालगाड़ी को अलग-अलग कर लोडिंग नहीं किया जा सकता है। ऐसा करने से दुर्घटना घट सकती है। इसके बाद रेलवे के द्वारा मांगों को न मानने पर ग्रामीण नाराज होकर रेलवे पत्थर साइडिंग में लोडिंग का कामकाज ठप कर दिया है। एक सवाल के जवाब में जीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशन स्थित एक्सिलरेटर अब लगातार यात्रियों के सेवा में लगी रहेगी। कुछ तकनीकी समस्याएं थी, जिसे दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि तीसरा, चौथा लाइन बिछाने के बाद रेल सुविधाओं में वृद्धि होगी। इसमें लगभग दो साल और लग सकता है। उस दौरान अमृत भारत स्टेशन के रूप में भी पाकुड़ रेलवे स्टेशन विकसित होगा।इस मौके पर पाकुड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल महाप्रबंधक से मुलाकात कर ट्रेनों का ठहराव करने, कोविड के दौरान बंद किए गए ट्रेनों को पुनः चलने सहित यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की। इस दौरान महाप्रबंधक को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के निर्मल जैन, संजीव खत्री मौजूद थे। मौके पर समाजसेवी सुजीत विद्यार्थी ने भी महाप्रबंधक से मुलाकात कर यात्री सुविधा बढ़ाने सहित ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने की मांग की। उधर रेलवे स्टेशन परिसर में ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर रेल कर्मचारी के सुविधा के बाबत महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान शिष्टमंडल ने महाप्रबंधक को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने रेल कर्मियों के लिए पाकुड़ यार्ड में रोड, टावर लाइट लगाने, रेलवे कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरा लगाने, लोको पायलट व अन्य कर्मियों के लिए आवास बनाने सहित रेल पाकुड़ रेलवे स्टेशन में कार्यरत 700 कर्मियों के लिए सुविधा बढ़ाने की मांग की। मौके पर शाखा सहायक सचिव भोपाली कुमार यादव, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, अजीत कुमार पाल सहित अन्य उपस्थित थे।

जीएम ने पत्थर व्यावसाईयों के साथ की बैठक
महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने पाकुड़ के पत्थर व्यावसाई के साथ पाकुड़ स्टेशन परिसर स्थित वीआईपी कक्ष में बैठक किया। बैठक के दौरान पत्थर व्यवसायियों ने महाप्रबंधक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। पत्थर व्यवसाईओं ने कहा कि मालगाड़ी को पूर्व में जैसे अलग-अलग करके साइडिंग पर पत्थर लोडिंग करने दिया जाता था। उसी प्रकार पुराने तरीके से हम लोगों को पत्थर लोडिंग करने दिया जाए। मौके पर पत्थर व्यवसायियों ने अन्य समस्याओं से भी महाप्रबंधक को अवगत कराया। साथ ही इसके निराकरण की दिशा में कदम उठाने की अपील की। मौके पर बैठक में पत्थर व्यवसायी संजय एलानी, सतीश लखवानी, चंचल कुमार, महेश कुमार, सुरेश तावानी मौजूद थे। पत्थर व्यवसायी महेश कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक ने मालगाड़ी को अलग-अलग करने की सहमति नहीं दी है। महाप्रबंधक ने कहा है कि संभव नहीं है। मालगाड़ी को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है।
