
पाकुड़। दुर्गा पूजा के मद्देनजर जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्नवाल ने नगर परिषद अंतर्गत शहर के चार मुख्य जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर फेवर ब्लॉक बिछाने का आदेश जिला परिषद के प्रशासक को दिया है।
जिसके आलोक में जिला परिषद के प्रशासक कमल किशोर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के एसडीओ कार्यालय परिसर, नगर थाना के समक्ष, वीर कुंवर सिंह चौक और पुराने अंचल कार्यालय टिन बंगला को चिन्हित किया गया है।
नगर परिषद के प्रशासक ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर यातायात को सुदृर एवं सुचारु रूप से बनाए रखने को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ कार्यालय परिसर में कार्य पूरा कर दिया गया है। वही थाना के समक्ष पीडब्ल्यूडी रोड किनारे कार्य किया जा रहा है। अन्य दो जगहों पर भी जल्द कार्य पूरा किया जाएगा।