लिट्टीपाड़ा। थाना क्षेत्र के जामजोड़ी पंचायत अंर्तगत जगतपुर गांव में सोमवार सुबह टाली के एक घर में अचानक आग लग जाने से हजारों का सामान जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार जगतपुर गांव निवासी बबलु सोरेन के घर में सोमवार सुबह अचानक आग लग जाने से घर में रखें धान, चावल, अरहर, बर्तन, जेवरात, कपड़ा, कागजात सहित अन्य हजारों रुपए के सामान जलकर राख हो गए।
पीड़ित बबलू सोरेन ने बताया कि घर में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया। अचानक घर में आग लग गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो इससे भी एक बड़ि हादसा हो सकता था। हमारे घर के अगल-बगल दर्जनों घर थे। आग की चिंगारी उसमें भी जा सकती थी। उन्होंने बताया कि अब ना रहने के लिए छत बचा और ना ही खाने के लिए कुछ है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा के लिए गुहार लगाई है।
वहीं सीआई अनिल पहाड़िया ने बताया कि आग लगी की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिली है। कर्मचारी सुलेमान हेंब्रम को घटना-स्थल पर भेजी गई है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही पीड़ित को मुआवजा दी जाएगी।