Homeकोटालपोखरकोटालपोखर में भव्य सांस्कृतिक और गरबा कार्यक्रम का आयोजन
Maqsood Alam
(News Head)

कोटालपोखर में भव्य सांस्कृतिक और गरबा कार्यक्रम का आयोजन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

कोटालपोखर-श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति थाना रोड कोटालपोखर के सौजन्य से सप्तमी और अष्टमी को सांस्कृतिक और गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन पाकुड़ विधानसभा के आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम के भाई मजहर इस्लाम और भाजपा नेत्री मीरा प्रवीण सिंह ने किया.वहीं मजहर इस्लाम ने कोटालपोखर के मैट्रिक और इंटर के टॉपर छात्र और छात्राओं प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया.

उन्होंने कहा माँ दुर्गा सभी पर कृपा बनाये रखे.माँ दुर्गा सबसे सम्मानित और पूजनीय देवियों में से एक हैं,जो शक्ति,सुरक्षा और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक हैं।उन्हें अक्सर शेर की सवारी करते हुए और अपने कई हाथों में विभिन्न हथियारों के साथ चित्रित किया जाता है। दुर्गा पूजा का त्योहार माँ दुर्गा की महिषासुर पर जीत का प्रतीक है।इधर सांस्कृतिक कार्यक्रम में न्यू अल्फ़ा इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रथम,सरस्वती शिशु मंदिर दूसरे और टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किया है.सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया.वहीं गरबा कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं और लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

कोटालपोखर में पहली बार गरबा कार्यक्रम को देखने हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी.भाजपा नेत्री मीरा प्रवीण सिंह ने कहा की कोटालपोखर के लोगों ने जिस तरह मुझे प्यार और सम्मान दिया है.वह मैं कभी भूल नहीं पाऊँगी.उन्होंने कमिटी के स्सदयों को सराहना करते हुए कही की इस छोटे से गांव भव्य कार्यक्रम आयोजित करने अपने आप में मिशाल है.

हमें उम्मीद है इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से लोगों को प्रेरणा मिलेगी.कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष साजन कुमार साह,सचिव राजीव कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष प्रभाकर भगत उर्फ़ बिनोद भगत,जयंत कुमार टार्जन,सुमित कुमार साह,ऋषभ सिंह,मनोज कुमार साह, दुर्गेश साह,राजकुमार साह,प्रणव कुमार साह,डॉक्टर सोनू कुमार भगत,पियूष मिश्रा,रितेश भगत,हेमंत भगत, मीडिया प्रभारी मकसूद आलम सहित सभी सदस्यों ने अहम् भूमिका निभाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments