हिरणपुर । बजरंगबली मंदिर कमेटी मवेशी हाट हिरणपुर द्वारा रामनवमी को लेकर शुक्रवार को ढोल बाजा के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला गया।
वहीं हिरणपुर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। इधर नवरात्र को लेकर मंदिर में माता का तीसरा स्वरूप मां चंद्रघंटा की विधिवत वैदिक रीति से पूजा अर्चना की गई। रामनवमी को लेकर निकाले गए भव्य कलश यात्रा मवेशी हाट हिरणपुर से बाजार होते हुए सुंदरपुर का भ्रमण करते हुए मुख्य सड़क से हिरणपुर छठ पोखर में कलश का विधिवत वैदिक विधि से पूजा कर मवेशी हाट स्थित बजरंगबली मंदिर पहुंचा।
कलश यात्रा में महिला-पुरुष बच्चियां सहित काफी संख्या में युवा वर्ग श्रद्धा, भक्ति और उमंग के साथ भक्ति पूर्ण वातावरण में राम धुन के ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में जहां जय श्री राम का जयघोष पूरा हिरणपुर राम मय नजर आ रहा था।
वहीं पुरे कलश यात्रा में हिरणपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, एसआई रविंद्र पासवान, विनोद सिंह, बिरसा टूटी, बैजनाथ दास सहित काफी संख्या में पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था शांति पूर्ण कलश यात्रा संपन्न कराने में पूजा कमेटी के साथ अहम भूमिका रही।
इसे भी पढ़े-
- रमजान उल मुबारक का पहली जुम्मा इस्लाम अकीदतमंदों ने शांतिपूर्ण ढंग से अदा की
- दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
- होमियोपैथी चिकित्सक ने गरीबों की जांच कर व मुफ्त दवा देकर मनाई पिता की पुण्यतिथि
- केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद, ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और मार्ग विस्तार को लेकर सौंपा ज्ञापन
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, महिलाएं बढ़ चढ़कर ले रही हिस्सा
- दो हाईवा के आमने सामने टक्कर से पान दुकान क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे चालक
- तालाब व डोभा निर्माण में गड़बड़ी, वृक्षारोपण में जमीन घोटाले की आशंका
- थाना प्रभारी ने रामनवमी कमेटी के साथ की बैठक
- प्रधानाध्यापिका ने ही बेची थी किताबें, बीईईओ ने डीएसई को सौंपा रिपोर्ट