पाकुड़। सदर प्रखंड के पृथ्वीनगर में गुलाब स्वयं सहायता समूह के द्वारा अनाज वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने और तीस-चालीस कार्डधारियों को राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगाया गया है।
इस मामले में मंगलवार को समूह के खिलाफ दर्जनों कार्डधारी शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंचे। कार्डधारियों ने डीएसओ को आवेदन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान नव पदस्थापित डीएसओ विजय कुमार एवं निवर्तमान डीएसओ संजय कुमार दास भी मौजूद थे। दोनों पदाधिकारी ने कार्डधारियों की बातों को गंभीरता से सुना और मामले की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
कार्डधारियों की ओर से मुखिया प्रतिनिधि सलीम शेख एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख ने पक्ष रखा। कहा कि गुलाब स्वयं सहायता समूह की ओर से अनाज वितरण में मनमानी की जा रही है। पहले से ही समूह के द्वारा राशन वितरण में अनियमित बरती जा रही है। यह सिलसिला आज भी जारी है।
कार्डधारियों ने बताया कि गुलाब स्वयं सहायता समूह के द्वारा हम जैसे 30-40 कार्डधारी हैं, जिन्हें अनाज नहीं दिया जा रहा है। जबकि कुछ लाभुकों को गुपचुप तरीके से राशन का वितरण किया जा रहा है। अनाज मांगने पर टालमटोल किया जाता है। अगर शिकायत करते हैं तो अनाज देने से साफ इनकार कर दिया जाता है और कहा जाता है कि उनका ऊपर तक पहुंच है। इसलिए कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते हैं।
लाभुकों ने यह भी आरोप लगाया कि गुलाब स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्धारित मात्रा से प्रति व्यक्ति 500 ग्राम राशन कम दिया जाता है। कार्डधारियों की बातों को सुनने के बाद नव पदस्थापित डीएसओ ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। अगर मामला सही मिला तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।