राधेश्याम रविदास@समाचार चक्र
हिरणपुर। थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में स्कूल के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार पत्थर लोड डंपर एवं पत्थर (चिप्स) लोड ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे डंपर चालक केबिन में स्टेयरिंग के बीचों बीच फंस गया। वहीं ट्रक चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। उधर, केबिन के स्टेयरिंग में फंसे चालक को निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने घंटो मशक्कत किया। इसके बाद लोडर की मदद से पत्थर लदे ट्रक को धक्का देकर पीछे करते हुए जेसीबी मशीन से काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। वहीं चालक को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस पहले से तैनात कर दी गई थी। चालक को निकलते ही एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार डंपर संख्या डब्लूबी 45/6981 बीरग्राम से पत्थर लेकर खनन क्षेत्र महारो की जा रहा था। इसी दौरान सीतपहाड़ी की ओर से पत्थर (चिप्स) लोड ट्रक संख्या एनएल 01 एडी 2590 हिरणपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच बरमसिया स्कूल के पास दोनों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इससे मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के बदरुल शेख डंपर चालक का पैर केबिन के स्टेयरिंग में फंस गया। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चालक को अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुट गई। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैंकड़ों बड़े वाहनों का तेज गति एवं लापरवाही से परिवहन होता है। जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पर प्रशासन को आवश्यक पहल करनी चाहिए।