
पाकुड़ । प्राथमिक विद्यालय लखनपुर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष मो. सलीम ने प्रधान शिक्षिका तूहीना बेगम पर बच्चों को दी जाने वाली स्कूल की किताबें बेच देने का आरोप लगाया है।
अध्यक्ष ने सोमवार को विद्यालय परिसर में मीडिया कर्मियों को बताया कि प्रधान शिक्षिका ने फेरीवाला को बुलाकर किताबें बेच दी। मैं रविवार को जब स्कूल पहुंचा तो एक व्यक्ति उपर से उतर रहा था। मैंने उसे पूछा कि रविवार बंदी के दिन स्कूल में क्या कर रहे हो, तो कहा कि मैडम है। किताबें खरीदने आया हूं। नीचे उसकी साइकिल खड़ी थी। वह अपनी किताबों को भर रहा था। जिसका मैंने वीडियो भी बनाया है। मैंने साइकिल वाले व्यक्ति से पूछा तो बताया कि स्कूल की मैडम किताबें बेच रही है। मैंने जब प्रधान शिक्षिका से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं किताब बेचुंगी। तुम्हें जो करना है कर लो।
अध्यक्ष मो. सलीम ने बताया कि इसका वीडियो भी किया गया है। किताब खरीदते साइकिल वाले का वीडियो मौजूद है। वहीं इस दौरान प्रधान शिक्षिका तूहीना बेगम अचानक ही मीडिया कर्मियों से उलझ गई। मीडिया कर्मियों ने उन्हें अपनी बात रखने के लिए समझाने की कोशिश की। लेकिन बात सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। हालांकि गुस्से में तमतमाते हुए प्रधान शिक्षिका ने कहा कि उन्होंने कोई किताब नहीं बेची है। उन्होंने अध्यक्ष पर ही गैस सिलेंडर एवं अन्य सिमानों की बिक्री कर देने का आरोप लगाया।
डीएसई ने कहा
डीएसई मुकुल राज ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। अगर सही पाया गया तो कार्रवाई करेंगे।