समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरसा में प्रबंध समिति को दरकिनार कर प्रभारी प्रधान शिक्षक मासुद हुसैन खुद एमडीएम चला रहे हैं। प्रबंध समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को स्कूल में घुसने तक नहीं देते हैं। अध्यक्ष और सदस्यों के साथ-साथ संयोजिका को भी स्कूल में घुसने की इजाजत नहीं है। इतना ही नहीं काम के बहाने बंगाल से अपरादी किस्म के लोगों को लाकर स्कूल में गुंडागर्दी करते हैं। यह आरोप प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कई सदस्यों के साथ-साथ संयोजिका एवं अन्य लोगों ने प्रभारी प्रधान शिक्षक मासुद हुसैन पर लगाया है। पिछले कई दिनों से प्रबंध समिति और प्रधान शिक्षक के बीच लगातार विवाद की सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचते हैं। फिर भी कोई हल नहीं निकल रहा है। इधर विद्यालय में प्रधान शिक्षक की मनमानी को लेकर सोमवार को प्रबंध समिति अध्यक्ष नुतफन निशा एवं सदस्यों तथा संयोजिका नासिमा बीवी के साथ-साथ मुखिया पति जियाउल शेख, युवा सामाजिक कार्यकर्ता हबीबुर शेख सहित दर्जनों लोग प्रधान शिक्षक से मिलने और समस्याओं के समाधान को लेकर बात करने के लिए स्कूल पहुंचे। लेकिन प्रधान शिक्षक मासुद हुसैन स्कूल में मौजूद नहीं थे। इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई। इस दौरान इन सभी लोगों ने प्रधान शिक्षक एवं स्कूल के एक अन्य शिक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाया है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष नुतफन निशा, संयोजिका नसीमा बीवी, समिति के सदस्य आजिद शेख, युवा सामाजिक कार्यकर्ता हबीबुर शेख सहित अन्य लोगों ने प्रधान शिक्षक एवं स्कूल के अन्य शिक्षक पर मनमानी करने एवं कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें स्कूल से हटाने की मांग की। अध्यक्ष नुतफन निशा ने बताया कि दो महीने हो गए, मुझे एमडीएम से अलग करके रखा है। मैं जब भी एमडीएम योजना चलाने की बात करती हूं, मुझे स्कूल से भगा दिया जाता है। आज भी आई थी, पर कोई तरजीह नहीं दिया जा रहा है। प्रधान शिक्षक मासुद हुसैन खुद से एमडीएम चला रहे हैं। मैं जब अपनी अधिकार की बात करती हूं, तो साफ तौर पर कहा जाता है कि मैं स्कूल का हेडमास्टर हूं और मैं ही एमडीएम चलाऊंगा। यहां किसी की भी जरूरत नहीं है। किसी को कोई अधिकार नहीं है। प्रबंध समिति के मेंबर आजिद शेख ने भी कहा कि मैं या कोई भी किसी भी काम से स्कूल आता हूं, तो सीधा भगा दिया जाता है। प्रधान शिक्षक एवं अन्य शिक्षक के द्वारा कहा जाता है कि यहां आप लोगों का कोई काम नहीं है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता हबीबुर शेख ने कहा कि इस स्कूल में कभी एमडीएम योजना तो कभी किसी बात को लेकर हमेशा माहौल खराब होता रहता है। इससे बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। इस स्कूल में जो भी भ्रष्ट शिक्षक हैं और दोषी हैं, उन्हें प्रशासन जांच कर स्कूल से हटाए और उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करें। युवा सामाजिक कार्यकर्ता हबीबुर शेख ने कहा कि स्कूल में प्रधान शिक्षक और अन्य शिक्षक की मनमानी के खिलाफ ग्रामीण डीसी साहब से मंगलवार को मिलेंगे। इस संबंध में आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग करेंगे। इस दौरान लोगों ने कहा कि हेड मास्टर मासुद हुसैन स्कूल में गुंडागर्दी करते हैं। बंगाल से अपराधी किस्म के व्यक्ति को साथ लेकर आते हैं। यह भी कहा कि हम लोग जब भी स्कूल आते हैं, इस अपराधी किस्म के व्यक्ति के द्वारा धमकाया जाता है। इधर प्रधान शिक्षक मासुद हुसैन से उनके मोबाइल पर संपर्क कर पक्ष लेने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने अपनी मां की तबीयत खराब रहने की बात कह कर बाद में बात करने को कहा।
डीएसई ने कहा
इधर डीएसई नयन कुमार ने कहा कि उक्त स्कूल के संबंध में कुछ मामले सामने आए हैं। इसको लेकर जांच टीम बनाई गई है। इन मामलों में कार्रवाई तो जरूर होना है। यह जांच के बाद तय किया जाएगा कि किस स्तर की कार्रवाई की जाए।