समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा। प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया एवं डायरिया सहित मौसमी बीमारियों से ग्रामीणों को बचाव तथा जागरूक करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में बताया गया कि पहाड़ी एवं जंगली इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को मलेरिया एवं डायरिया सहित मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए सभी सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, एएनएम को अपने अपने पोषक क्षेत्र में घर घर जाकर जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ग्रामीणों को जागरूक करें कि अपने घर के आसपास गंदगी न फैलने दें। वहीं संक्रमित होने पर किसी भी ग्रामीण डॉक्टर के पास ना जाने की सलाह दे। सहिया साथी पीड़ित व्यक्ति की सूचना सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र को दे। ताकि डॉक्टर की टीम समय पर पीड़ित व्यक्ति का इलाज कर सके और फैलने वाली बीमारियों का ग्राफ नियंत्रण में रहे।उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने अपने पोषक क्षेत्र में लोगों को बरसात के मौसम में पानी गर्म कर पीने, पूरे शरीर पर कपड़े पहने, रात में मच्छरदानी का उपयोग करने सहित अन्य जानकारी दिया। मौके पर डॉ रिषभ, ओमप्रकाश पांडेय, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।