मक़सूद आलम की रिपोर्ट
पाकुड़ । जिले के पुलिस अब हाईटेक हो गई है। हाईटेक कहने का मतलब यह है कि शहर के हॉटस्पॉट व संवेदनशील स्थानों पर होने वाली पुलिस पेट्रोलिंग की मॉनिटरिंग होगी। इस नई प्रणाली को जिला पुलिस सबसे पहले पाकुड़ शहर से शुरुआत की है। पाकुड़ के हॉटस्पॉट एरिया व बैंक, एटीएम, मंदिर और मस्जिद चिन्हित किए गए हैं उन सभी जगहों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं।
पेट्रोलिंग की प्रक्रिया मजबूत की जाएगी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार बिमल ने बताया कि क्यूआर कोड के जरिए पेट्रोलिंग की प्रक्रिया को मजबूत किया जाना है। हॉटस्पॉट एरिया में क्यूआर कोड लगाए गए हैं। पेट्रोलिंग करने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मी एक ऐप के जरिए क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस व्यवस्था से मॉनिटरिंग में काफी लाभ होगा। पेट्रोलिंग में तैनात अधिकारियों की तैनाती मूवमेंट आसानी से पता किया जाएगा। यह व्यवस्था धीरे-धीरे पूरे जिले में लागू होगी। सभी बैंक सभी हॉटस्पॉट एरिया में क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य के मुख्य मुख्य जिलों में ई बिट सिस्टम की गई है। जिले में सबसे पहले पाकुड़ शहर से इसकी शुरुआत की गई है। इस व्यवस्था के लागू होते ही बहुत हद तक पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुदृढ़ होगी और अपराध पर नियंत्रण करना भी आसान हो जाएगा।
अधिकारियों को ऐप मुहैया कराया गया
साथी गश्त पर पुलिस की मौजूदगी नहीं होने की शिकायत भी आसानी से दूर हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पाकुड़ में तैनात अधिकारियों को ऐप मुहैया करा दिया गया है। इस ऐप के माध्यम से पुलिस कर्मी क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। साथ ही वह अपना फोटो भी उस ऐप में डाउनलोड कर सकेंगे। पुलिस गश्त को और तेज और कुशल बनाने का समय आ गया है। और क्यूआर कोड तकनीक ऐसा करने में मदद कर सकती है।
पुलिस कप्तान क्राइम कंट्रोल पर रखते हैं पैनी नजर
पाकुड़ पुलिस कप्तान हृदीप पी जनार्दनन का जबसे पाकुड़ में पदस्थापन हुआ है उनके द्वारा क्राइम कंट्रोल को लेकर पैनी नजर रखते है। उनके मातहत काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को बेहतर कार्य करने पर रिवार्ड भी दी जाती है।इस लिए जिले में जब भी कोई घटना घटित होती है तो पाकुड़ पुलिस उद्भेदन करने में हमेशा सजग रहती है। हाल के दिनों में कई घटनाओं का पाकुड पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
इसे भी पढ़े-
- हाईटेक हुई पाकुड़ नगर की पुलिस-पेट्रोलिंग टीम की भी होगी मॉनिटरिंग
- माकपा ने मनाया जलियांवाला बाग नरसंहार की 104 वीं वर्षगांठ
- आग से तीन घर जले, अनाज कपड़े सहित सारा सामान जलकर राख
- भाजपा नेता ने स्कूल का किया निरीक्षण, नई शिक्षा नीति की दी जानकारी
- अमड़ापाड़ा बीडीओ ने दिखाई मानवता, दो घायलों को सरकारी वाहन में उठाकर कराया इलाज
- साल भर से ठप पेयजलापूर्ति योजना, गर्मी में भी नहीं बुझा पा रहा लोगों की प्यास
- स्वर्गीय साइमन मरांडी आदिवासी व मूलवासियों के हितैषी थे: विधायक दिनेश मरांडी
- तेज धूप और गर्म हवाओं से बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा, स्कूलों को बंद रखने की मांग
- लाठीचार्ज के खिलाफ सीएम का जलाया पुतला
- नवीनगर एवं नसीपुर पंचायत भवन में सप्ताहिक पंचायत दिवस कार्यक्रम का डीडीसी ने किया निरीक्षण